आरंग (खबरगली) नेशनल हाईवे-53 एक बार फिर दर्दनाक हादसा मौत और मातम का गवाह बना। शुक्रवार तड़के पारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में पिता–पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और शव सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्था में जा गिरे। यह मंजर देख मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप उठी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरंग थाना क्षेत्र के बागेश्वर पारा निवासी श्रवण जलक्षत्री पिता रामानंद जलक्षत्री (40 वर्ष), मंगलू जलक्षत्री पिता सनी जलक्षत्री (28 वर्ष) तथा उनका 6 वर्षीय मासूम पुत्र तिलक जलक्षत्री शुक्रवार सुबह महानदी में मछली पकड़ने के लिए एक हीमोटरसाइकिल से निकले थे।
निसदा मोड़ के बाद उनकी बाइक रांग साइड से होते हुए महानदी पुल की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान महासमुंद की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे मुरूम से भरे हाइवा वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कुछ देर तक हाईवे परअफरा-तफरी का माहौल बना रहा और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।
हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचनामिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची, शवों केअवशेषों को एकत्र कर पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्चुरी भिजवाया गया। पुलिस ने हाइवा वाहन को जब्त कर लिया है तथा फरार चालक की तलाश में नाकाबंदी कर दी गई है। इधर जैसे ही हादसे की खबर बागेश्वर पारा पहुंची, पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। एक ही परिवार के पिता और मासूम बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तिलक की असमय मौत ने हर आंख नम कर दी। पड़ोसी और रिश्तेदार शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं।
स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे-53 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि तेज रफ्तार भारी वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग के कारण आए दिन जानें जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग ठोस कदम उठाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
- Log in to post comments