आरंग (खबरगली) नेशनल हाईवे-53 एक बार फिर दर्दनाक हादसा मौत और मातम का गवाह बना। शुक्रवार तड़के पारागांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में पिता–पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और शव सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्था में जा गिरे। यह मंजर देख मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप उठी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरंग थाना क्षेत्र के बागेश्वर पारा निवासी श्रवण जलक्षत्री पिता रामानंद जलक्षत्री (40 वर्ष), मंगलू जलक्षत्री पिता सनी जलक्षत्री (28 वर्ष) तथा उनका 6 वर्षीय मासूम पुत्र तिलक जलक्षत्री शुक्रवार सुबह महानदी म
- Today is: