
रायपुर (खबरगली) नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में जनघोषणा पत्र जारी किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, टी.एस. सिंहदेव, सत्यनारायण शर्मा, शिव डहरिया, रायपुर से महापौर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे सहित अन्य कांग्रेस नेता इस मौके पर उपस्थित थे। नेताओं ने कहा कि कांगे्रस नगरीय निकाय क्षेत्रों की जनता से ये वादा करती है कि निकायों में कांग्रेस की परिषद बनने पर हम प्रदेश के नगरीय क्षेत्र की जनता के हित में विभिन्न कार्य प्राथमिकताओं के साथ करेंगे।


Category
- Log in to post comments