नहीं रहे अभिनेता सतीश शाह, किडनी फेल होने के कारण हुआ निधन

Actor Satish Shah is no more; he died due to kidney failure. Hindi news latest news big News khabargali

नई दिल्ली (खबरगली) अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है, अशोक पंडित ने दुःख जताते हुए कहा, आपको यह बताते हुए दुख और आश्चर्य हो रहा है कि जाने-माने अभिनेता और एक बेहतरीन इंसान सतीश शाह का किडनी फेल होने के कारण एक घंटे पहले निधन हो गया। यह फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। ओम शांति

सतीश शाह ने 74 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। अभी बॉलीवुड पीयूष पांडे के निधन की खबर से उबर ही रहा था कि सतीश के अचानक जाने से इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है।  फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।  सतीश शाह ने अपने करियर में ढेरों फिल्मों में काम किया। 

Category