आगरा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित कार ने राहगीरों को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

Tragic accident in Agra, uncontrolled car hits pedestrians, 5 people dead hindi News latest news khabargali

आगरा (खबरगली)  आगरा में एक तेज रफ्तार कार ने 7 राहगीरों को रौंद दिया। जिससे की 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरु की।

दरअसल, यह हादसा आगरा के बुधी इलाके का है। यहां एक तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए दीवार से जा टकराई। टक्ककर इतनी भीषण थी की देखते ही लोग मौके पर दौड़ पड़े और कार सवार को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। वहीं कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शीशे टूट गए थे और हेडलाइट्स पूरी तरह चकनाचूर थीं।

Agra Car Accident: वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि सभी पांच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचना ‘बबली ,भानु प्रताप ,कमल, कृष्णा और बंतेश के रूप में हुई है। इन सभी के परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है की कार सवार शराब के नशे में धुत था। फिलहाल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Category