सतारा (खबरगली) सतारा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फलटन तहसील के सरकारी अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने अपनी हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। डॉक्टर ने सुसाइड नोट में दो पुलिसकर्मियों पर बलात्कार और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। मामले के खुलासे के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
पुलिस के अनुसार महिला डॉक्टर का शव गुरुवार देर रात फलटन स्थित एक होटल के कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। मृतका मूल रूप से बीड जिले की रहने वाली थी और पिछले कुछ माह से फलटन के सरकारी अस्पताल में कार्यरत थी। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
इस मामले में महाराष्ट्र के महिला आयोग की चीफ रूपाली चाकनकर का कहना है कि हमने सतारा पुलिस को आदेश दिया है कि वह सख्ती से इस केस की जांच करे। वहीं, महिला डॉक्टर के चचेरे भाई ने कहा कि मेरी बहन पर गलत पीएम रिपोर्ट के लिए पुलिस और राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा था। उसने इसकी शिकायत करने की कोशिश की थी। मेरी बहन को न्याय मिलना चाहिए। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।
महिला डॉक्टर ने सुसाइड नोट में लिखा कि सतारा पुलिस के दो कर्मियों ने उसे 5 माह से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उपनिरीक्षक गोपाल बडाने ने कई बार रेप किया, जबकि प्रशांत बंकर मानसिक उत्पीड़न करता रहा। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रेप व आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
- Log in to post comments