नंदनवन जंगल सफारी में जेब्रा की सांप के काटने से मौत, हाल ही में अंबानी के जू से लाया गया था

Zebra dies due to snake bite in Nandanvan Jungle Safari, it was recently brought from Ambani's zoo latest news hindi News cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) नया रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में आज एक वयस्क नर जेब्रा की सांप के काटने से मृत्यु हो गई। यह जेब्रा हाल ही में राधे कृष्णा टेम्पल एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट, जामनगर (गुजरात) से लाया गया था।

संचालक जंगल सफारी थेजस शेखर ने बताया कि जेब्रा को तुरन्त चिकित्सकीय सहायता दी गई, लेकिन सांप का विष उसके पूरे शरीर में फैलने की वजह से उसकी मौत हो गई। 

संचालक शेखर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक सुधारात्मक उपायों को अपनाने की बात कही है। सभी वन्यजीवों के निवास क्षेत्र में सर्प नियंत्रण और निगरानी प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अंबानी के जू से लाया गया था जेब्रा 

गुजरात स्थित उद्योगपति अंबानी के जू से जेब्रा के अलावा मीर कैट और माउस डियर के जोड़ा भी मिला है। इन विदेशी और दुर्लभ वन्य प्राणियों को पाने के लिए वन विभाग को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। जरात से जेब्रा, माउस डियर और मीरकैट का जोड़ा बेहद सावधानी से यहां लाया जा चुका है। दुनियाभर में बेहद दुर्लभ और छत्तीसगढ़ में पाया जाने वाला सफेद भालू देने के बाद ही जेब्रा, माउस डियर और मीरकैट का जोड़ा मिला है।


 

Category