
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ पुलिस और साइबर टीमों ने पिछले दो दिनों में छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में छापेमारी कर 62 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में साइबर ठगों के साथ-साथ उन लोगों को भी शामिल किया गया है जिन्होंने ठगों को अपने बैंक खाते कमीशन के बदले दिए थे। यह छापेमारी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद जैसे शहरों में की गई, जहां आरोपियों ने लगभग 84 करोड़ रुपए की साइबर ठगी की है। इनमें तीन नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल हैं। इन आरोपियों के खिलाफ देशभर में 1400 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। इस कार्रवाई में साइबर क्राइम पोर्टल द्वारा 1100 से अधिक म्यूल बैंक अकाउंट की जांच की गई, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। अब तक इन आरोपियों के खाते से 2 करोड़ रुपए की ठगी की राशि होल्ड की गई है, जिसे पीड़ितों को वापस दिलाने की प्रक्रिया चल रही है।
गिरफ्तार आरोपियों में नाइजीरिया के 3 नागरिक, राजस्थान और ओडिशा के कुछ लोग भी शामिल हैं। सभी आरोपी अपने बैंक खातों को रेंट बेसिस पर देते थे या ठगी के पैसे से कमीशन पर खाते उपलब्ध कराते थे। साइबर टीम द्वारा और भी गिरफ्तारियां की जाने की संभावना है।
डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी, इंवेस्टमेंट जैसे फ्रॉड भी किए
गिरफ्तार आरोपी डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फर्जी एप, क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक केवाईसी अपडेट एवं गूगल सर्च के नाम पर फ्रॉड करते रहे हैं या ठगी की रकम इनके खाते में कई-कई बार ट्रांसफर हुई है। खाते से रकम कमीशन रखकर अन्य खातों में ट्रांसफर भी की गई है। पाया गया है कि अपने खाते में आई रकम का 10 से 20 प्रतिशत हिस्सा आरोपियों ने लिया है। चार-पांच से ज्यादा बार खाते में रकम लेकर आगे ट्रांसफर करने वालों को पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों मेें ऐसे लोगों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, जिन्होंने खुद अन्य लोगों के खाते खुलवाये और कमीशन का झांसा देकर दूसरे खातेदारों को भी अपने साथ सायबर ठगी में जोड़ा। ऐसे 10 से ज्यादा आरोपी इनमें शामिल हैं।
- Log in to post comments