रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ पुलिस और साइबर टीमों ने पिछले दो दिनों में छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में छापेमारी कर 62 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में साइबर ठगों के साथ-साथ उन लोगों को भी शामिल किया गया है जिन्होंने ठगों को अपने बैंक खाते कमीशन के बदले दिए थे। यह छापेमारी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद जैसे शहरों में की गई, जहां आरोपियों ने लगभग 84 करोड़ रुपए की साइबर ठगी की है। इनमें तीन नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल हैं। इन आरोपियों के खिलाफ देशभर में 1400 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। इस कार्रवाई में साइबर क्राइम पोर्टल द्वारा 1100 से अधिक म्यू
- Today is: