पारंपरिक हाथकरघा वस्त्र और ग्रामोद्योग उत्पादों को मिला बेहतर प्रतिसाद

Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, Chhattisgarh Haat Complex, Pandri Raipur, National Handloom Day, Craftsmanship, Chairman of Chhattisgarh State Home Construction Board, Mr. Kuldeep Juneja, Chhattisgarh Khadi and Village Industries Board, Rajendra Tiwari, Chhattisgarh Handicrafts Development Board, Chandan Kashyap,  Chhattisgarh State Handloom Development and Marketing Association, Motilal Devangan, Chhattisgarh Matikala Board, Balam Chakradhari, Khabargali

हाथकरघा और हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का हुआ समापन

रायपुर (khabargali) पंडरी हाट बाजार में 7 अगस्त राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस के अवसर पर आयोजित हाथकरघा वस्त्रों एवं हस्तशिल्प कला की नौ दिवसीय प्रदर्शनी का 15 अगस्त को समापन हुआ। यह प्रदर्शनी 15 अगस्त तक राजधानी रायपुर के हृदय स्थल पंडरी हाट बाजार 9 दिनों मनमोहक छत्तीसगढ़ी पारंपरिक हाथकरघा वस्त्र और हस्तशिल्प कला का संगम बना रहा। विगत दिनों लोगों को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक हाथकरघा वस्त्र और ग्रामोद्योग के उत्पादों ने खुब लुभाया।

Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, Chhattisgarh Haat Complex, Pandri Raipur, National Handloom Day, Craftsmanship, Chairman of Chhattisgarh State Home Construction Board, Mr. Kuldeep Juneja, Chhattisgarh Khadi and Village Industries Board, Rajendra Tiwari, Chhattisgarh Handicrafts Development Board, Chandan Kashyap,  Chhattisgarh State Handloom Development and Marketing Association, Motilal Devangan, Chhattisgarh Matikala Board, Balam Chakradhari, Khabargali

उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने विगत 7 अगस्त को इस नौ दिवसीय हाथकरघा वस्त्रों एवं हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था।ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने शुभारंभ अवसर के दौरान इस बेहतर आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने कहा था कि ऐसे आयोजनों से ग्रामोद्योग से जुड़े लोगों को सीधा लाभ मिलता है और उनकी कला और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद को बेहतर बाजार उपलब्ध होता है। जिससे कारीगरों और शिल्पियों को अपनी अभिव्यक्ति को कला के माध्यम से व्यक्त करने में सहायता मिलती है, उनका हौसला बढ़ता है और वे दुगने उत्साह से अपने आप को कार्य के प्रति समर्पित कर देते हैं।

Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, Chhattisgarh Haat Complex, Pandri Raipur, National Handloom Day, Craftsmanship, Chairman of Chhattisgarh State Home Construction Board, Mr. Kuldeep Juneja, Chhattisgarh Khadi and Village Industries Board, Rajendra Tiwari, Chhattisgarh Handicrafts Development Board, Chandan Kashyap,  Chhattisgarh State Handloom Development and Marketing Association, Motilal Devangan, Chhattisgarh Matikala Board, Balam Chakradhari, Khabargali

गौरतलब है कि प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक हाथकरघा वस्त्र एवं विविध शिल्प प्रदर्शन-सह-विक्रय के लिए छूट के साथ-साथ रियायती दर पर उपलब्ध थे। हाथकरघा वस्त्रों एवं हस्तशिल्प कला प्रदर्शनी में सजावटी समान के साथ रोजमर्रा के उपयोग की वस्तुओं एवं वस्त्रों को बेहतर प्रतिसाद मिला। लोग विशेषकर महिलाएं यहां रोजाना बड़ी संख्या में आकर अपनी पसंद के पारंपरिक परिधान और वस्त्र की जमकर खरीदी की । प्रदर्शनी में बुनकरों और शिल्पकारों द्वारा तैयार किए गए राज्यों के पारम्परिक वस्त्रों सहित छत्तीसगढ़ राज्य की ढोकरा हस्तशिल्प, लौह शिल्प, काष्ठ शिल्प, बांस शिल्प, गोदना शिल्प, शीसल शिल्प, टेराकोटा शिल्प, भित्ती चित्र, पत्थर शिल्प, कौंड़ी शिल्प, तूम्बा शिल्प और हाथकरघा वस्त्रों में कोसा सिल्क, टसर सिल्क, कॉटन के ड्रेस मटेरियल, साड़ियां, टुपट्टे, चादर, बेडशीट तथा खादी वस्त्रों और ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित सामग्रियां लोगों को आकर्षित कर रखा था। राजधानीवासियों के लिए त्योहारों के मौसम में आयोजित यह प्रदर्शनी लोगों के लिए सौगात बनी।

Public Health Engineering and Village Industries Minister Guru Rudra Kumar, Chhattisgarh Haat Complex, Pandri Raipur, National Handloom Day, Craftsmanship, Chairman of Chhattisgarh State Home Construction Board, Mr. Kuldeep Juneja, Chhattisgarh Khadi and Village Industries Board, Rajendra Tiwari, Chhattisgarh Handicrafts Development Board, Chandan Kashyap,  Chhattisgarh State Handloom Development and Marketing Association, Motilal Devangan, Chhattisgarh Matikala Board, Balam Chakradhari, Khabargali

प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी श्री एच.बी. अंसारी ने बताया कि प्रदर्शनी में 25.41 लाख रूपए की सामग्रियों की बिक्री हुई। जिसमें हाथकरघा वस्त्र, हस्तशिल्प, खादी बोर्ड और माटीकला बोर्ड के उत्पादों की बिक्री हुई है। इस प्रदर्शनी में लोग किफायती दरों में मिलने वाले पारंपरिक वस्त्र और सजावटी सामग्रियों की जमकर खरीदी की । इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ राज्य के शिल्प कलाकारों द्वारा निर्मित ग्रामोद्योग सामग्रियों के प्रदर्शन-सह विक्रय के लिए स्टॉल लगाए गए थे।

Tags