सुरुज सम्मान से नवाजे गए बस्तर के शान... बस्तर के कलाकारों को मंच देने कार्य कर रहा सुरुज ट्रस्ट

Birth anniversary of famous international Bharthari singer Suruj Bai Khande, pride of Bastar honoured with Suruj Samman, Suruj Trust is working to provide platform to artists of Bastar, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali
Birth anniversary of famous international Bharthari singer Suruj Bai Khande, pride of Bastar honoured with Suruj Samman, Suruj Trust is working to provide platform to artists of Bastar, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali

रायपुर/जगदलपुर (खबरगली) प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय भरथरी गायिका सुरुज बाई खांडे की जयंती के अवसर पर 12 जून को बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स हाल में सुरुज उत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उल्लेखनीय कार्य कर बस्तर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वालो को सुरुज सम्मान 2025 प्रदान किया गया। सुरुज उत्सव में शिवकुमार नाग द्वारा बस्तर वंदना गीत, मोहरी वाले ग्रुप द्वारा दंतेश्वरी पाड़ की प्रस्तुति के साथ ही आयोजन स्थल में चित्रकार द्वय खेमदास वैष्णव व सुभाष पांडेय द्वारा बस्तर लोकचित्र की प्रदर्शनी लगाई गई। मेघ प्रकाश शेरपा की किताब ईरुम मांड का द्वंद व प्रेम का विमोचन भी सुरुज उत्सव के मंच से किया गया जिसमें लेखक द्वारा बस्तर के अपने अनुभव को लिखा गया है। कार्यक्रम में मंच संचालन अफजल अली ने किया व भरथरी लोक गीत कलाकार हिमानी वासनिक ने भरथरी गायन की बेहतरीन प्रस्तुति दी ।

Birth anniversary of famous international Bharthari singer Suruj Bai Khande, pride of Bastar honoured with Suruj Samman, Suruj Trust is working to provide platform to artists of Bastar, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali

सुरुज ट्रस्ट की दीप्ति ओग्रे ने सुरुज उत्सव के विषय में बताया की बिलासपुर, रायपुर संभाग के बाद इस वर्ष बस्तर संभाग के लोगो को सुरुज सम्मान देने को योजना बनी। सुरुज ट्रस्ट द्वारा सुरुज बाई खांडे के जयंती व पुण्यतिथि के अवसर पर हर साल हम कार्यक्रम आयोजित कर रहे है जिसके माध्यम से भरथरी गायन का भी प्रचार कर रहे है ताकि भरथरी गायन विधा से लोग जुड़े और भरथरी गायन विधा फिर राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय तक पहुचे।

Birth anniversary of famous international Bharthari singer Suruj Bai Khande, pride of Bastar honoured with Suruj Samman, Suruj Trust is working to provide platform to artists of Bastar, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali

सुरुज ट्रस्ट से जुड़े शकील रिजवी ने बताया कि सुरुज उत्सव के माध्यम से हम कलाकारों को स्थानीय से राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय मंच दिलाने के लिए प्रयासरत है, सुरुज सम्मान समारोह में विभिन्न प्रस्तुतियां उसका एक हिस्सा है और हम अन्य विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से बस्तर के कलाकारों के विभिन्न विधाओं को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के लिए कार्यरत है।

Birth anniversary of famous international Bharthari singer Suruj Bai Khande, pride of Bastar honoured with Suruj Samman, Suruj Trust is working to provide platform to artists of Bastar, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali

सुरुज उत्सव में मुख्य अतिथि एस. करीमुद्दीन, कार्यक्रम में अध्यक्षता खेमदास वैष्णव ने की व विशिष्ट अतिथि डॉ. जयमती कश्यप व अनिल लुंकड़ के करकमलों से सम्मानित होने वाले विभूतियों में पत्रकारिता: विकास तिवारी, गायत्री आचार्य, साहित्य: श्रीमती खुदैजा खान, विक्रम सोनी, समाज सेवा: प्रकाश ठक्कर, महिला आर्थिक उन्नयन: रजिया शेख, अभिनय: मोहन सोनी, खुशबू सोढ़ी, लोक गायन: शिव कुमार नाग, पिलादास कोर्राम, वादन: जयप्रकाश, पर्यटन: उर्मिला नाग, मानसिंह भघेल, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर: कविता कश्यप, अस्तु नाग चित्रकला: सुरभि वर्मा, जगदीश तिवारी, चित्र विचित्र ग्रुप, मोहरी वाले ग्रुप, सुरक्षा बल: सैनिक करन राय व मंच संचालन: अफज़ल अली, घड़वा शिल्प: महेश सागर, उर्मिला सागर थे।

Birth anniversary of famous international Bharthari singer Suruj Bai Khande, pride of Bastar honoured with Suruj Samman, Suruj Trust is working to provide platform to artists of Bastar, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali