पिछले 70 सालों में कांग्रेस पार्टी ने जो शिक्षा की बुनियाद रखी उसी बुनियाद पर चलकर मोदी देश के प्रधानमंत्री बने - खडग़े

Conference of Trust, Chief Guest Rajya Sabha Leader of Opposition Mallikarjun Kharge, Chhattisgarh, Khabargali

जांजगीर-चांपा (khabargali) भरोसे के सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भरोसा का सम्मेलन इसलिए हो रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने उसे पूरा किया। छत्तीसगढ़ की सरकार न्याय योजनाओं से समाज के अलग - अलग वर्गों को सीधे लाभान्वित कर रही है और यह पूरे देश में इस तरह की यह अपने आप में अकेली योजना है। पिछले 70 सालों में कांग्रेस पार्टी ने जो शिक्षा की बुनियाद रखी उसी बुनियाद पर चलकर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने।

मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि आजादी के बाद से हमने एम्स बनाया, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली। बड़े बड़े कारखाने, टेक्सटाइल यूनिट बनाए, औद्योगिकरण को बढ़ावा दिया। देश को आगे बढ़ाने का काम किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पब्लिक सेक्टर को मजबूती देने का काम किया। किंतु आज स्थिति बदल रही है। भांगड़ा नागल,हीराकुंड बांध से लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र हमारी सरकार ने बनाया है।

Conference of Trust, Chief Guest Rajya Sabha Leader of Opposition Mallikarjun Kharge, Chhattisgarh, Khabargali

उन्होंने कहा कि भरोसा का सम्मेलन इसलिए हो रहा है क्योंकि जो भरोसा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने आपको दिया है उसे पूरा किया। पिछले 70 सालों में हमने जो शिक्षा की बुनियाद रखी उसी बुनियाद पर चलकर मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने। प्रधानमंत्री कहते थे कि 15-15 लाख प्रत्येक के खाते में आयेंगे, लेकिन अभी तक नहीं आया। हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे कहा था । 9 साल बीत गये 2करोड़ नौकरी किसी को मिला? प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे है। प्रधानमंत्री ने जो भरोसा दिया एक भी पूरा नहीं हुआ। हमारे भूपेश बघेल और उनके मंत्री मंडल ने जो भरोसा दिया करके दिखाया। आने वाले चुनाव में इससे भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनायेंगे ऐसा मुझे विश्वास है।

Conference of Trust, Chief Guest Rajya Sabha Leader of Opposition Mallikarjun Kharge, Chhattisgarh, Khabargali

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट की नीव हमारी सरकार ने रखी। कांग्रेस सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाकर गरीब एवं आम जनता को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने जो आपको भरोसा दिया उसे पूरा करके दिखाया। छत्तीसगढ़ सरकार निडर होकर गरीबों, मजदूरों और कमजोर वर्ग के लोगों का उत्थान करने के संकल्प को पूरा करने का कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार न्याय योजना पर बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की सरकार ने सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य किया, किसानों का कर्ज माफ किया इससे यहां का प्रत्येक नागरिक संतुष्ट है। छत्तीसगढ़ की सरकार न्याय योजनाओं से समाज के अलग अलग वर्गों को सीधे लाभान्वित करने का काम कर रही है। पूरे देश में इस तरह की यह अपने आप में अकेली योजना है।

छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा के 15 साल कुशासन के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है। आज हम इसे भरोसे की सरकार क्यों कह है-आप सभी ने भरोसा दिलाया है कि भाजपा का कुशासन समाप्त किया। कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के गौरव को जागृत किया। हर इंसान को फायदा पहुंचाया है। 5 साल भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो काम किये है छत्तीसगढ़ में एक-एक नागरिक को सशक्त किया है। एक-एक नागरिक को सरकार की योजना का हिस्सा बनाया है। केंद्र सरकार का जो सहयोग मिलना चाहिये, नहीं मिला। 15 साल बाद लोगों को लग रहा है सरकार हमारी है। आने वाले समय में हम सब मिलजुल कर काम करेंगे। सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का मार्गदर्शन है हमारे पास। राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खडग़े, भूपेश बघेल के नेत्तृव में हम सब लोगों के पास जायेंगे अपने काम के दम पर। जमीनी स्तर पर काम हुआ है। आने वाले समय में हम सभी लोग मिलकर मेहनत करेंगे। हमने नारा दिया है भरोसे की सरकार कांग्रेस की सरकार। हम सब मिलकर कांग्रेस की पुन: सरकार बनायेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज साढ़े चार सौ करोड़ की राशि में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के हाथों से संपन्न हुआ। भरोसे का सम्मेलन को सभी नेताओं ने बताया, पांच साल पहले गरीब, किसान की हालत खराब थी, कमीशनखोरी बढ़ गया था। किसान लगातार आत्महत्या कर रहे थे। भाजपा की सरकार में चप्पल में, टिफिन में, मोबाइल में, कॉपी-पुस्तक सब में कमीशनखोरी चल रहा था। भाजपा शासनकाल में राशन कार्ड में भी घोटाला होता था। पौने पांच साल में कांग्रेस की सरकार में किसान खुशहाल है। सबके खाते में पैसा आ रहा है। इस साल 107 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है। न टोकन पर लाईन लगना पड़ा और न ही बारदाना के लिये। आज तुरंत पैसे खाता में आ जाता है। ये किसान की सरकार है। हमने सभी किसान का धान खरीदा। जो वादा राहुल गांधी ने आपसे किया था कर्जा माफ करेंगे, धान खरीदेंगे, उसको हम लोगों ने पूरा निभाया। जांजगीर-चांपा में मेडिकल कॉलेज खुलने वाला है जिसका नाम छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता के नाम से होगा।

इस सम्मेलन में कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सेलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का, सह-सचिव विजय जांगिड़, मंत्री ताम्रध्वज साहू, शिवकुमार डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम, गुरू रूद्र कुमार, उमेश पटेल, अनिला भेडिय़ा, राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन, ज्योत्सना महंत, प्रणव झा, गौरव पांधी सहित सांसद, विधायक गण, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, निगम मंडल के पदाधिकारी शामिल हुये।

Category