भरोसे के सम्मेलन

जांजगीर-चांपा (khabargali) भरोसे के सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भरोसा का सम्मेलन इसलिए हो रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने उसे पूरा किया। छत्तीसगढ़ की सरकार न्याय योजनाओं से समाज के अलग - अलग वर्गों को सीधे लाभान्वित कर रही है और यह पूरे देश में इस तरह की यह अपने आप में अकेली योजना है। पिछले 70 सालों में कांग्रेस पार्टी ने जो शिक्षा की बुनियाद रखी उसी बुनियाद पर चलकर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने।