पीईटी, पीपीटी, पीपीएचटी , खिलाडि़यों के लिए पुर्नपरीक्षा और छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए आवेदन इस तारीख पर

Application for PET, PPT, PPHT, re-examination for sportspersons and hostel superintendent recruitment on this date, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) बीई, बीटेक, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बी फार्मेसी, डी फार्मेसी, डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल निर्धारित है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि के बाद किसी तरह की त्रुटि होने पर सुधार के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। 8 से 10 अप्रैल तक त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। पीईटी और पीपीएचटी 6 जून, प्री एमसीए 30 मई तथा पीपीटी का आयोजन 23 जून को संभावित है।

खिलाडि़यों के लिए पुर्नपरीक्षा 10 अप्रैल से

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर आयोजित खेल स्पर्धाआंे में चयनित खिलाडि़यों के लिए पुर्नपरीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक किया जा रहा है। पुर्नपरीक्षा में 18 विद्यार्थी शामिल होंगे।

छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए आवेदन 31 मार्च तक

 आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भरने की 31 मार्च अंतिम तिथि है। भर्ती परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर 1 से 3 अप्रैल तक सुधार किया जा सकेगा। भर्ती परीक्षा के लिए 32 जिला मुख्यालयों में केन्द्र बनाए जाएंगे। छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती होने जा रही है।