पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार, 18 साल पुराने इस मामले में 2 साल की सजा

पंजाबी सिंगर दिलेर मेहंदी ,पुलिस , गिरफ्तार , कबूतरबाजी, पटियाला के सेशन कोर्ट, ख़बरगली,Punjabi Singer Diler Mehndi, Police, Arrested, Pigeon Baazi, Patiala Sessions Court, Khabargali

पटियाला (khabargali) मशहूर पंजाबी सिंगर दिलेर मेहंदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिलेर मेहंदी पर 2003 में कबूतरबाजी का केस दर्ज हुआ था। इसमें उन्हें पहले 2 साल कैद हुई थी। सजा को उन्होंने पटियाला के सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। वहां भी सजा बरकरार रहने की वजह से उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दिलेर को अब सजा काटने के लिए पटियाला सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू भी इसी जेल में बंद हैं।

मानव तस्करी मामले में दोषी पाए गए

दलेर मेहंदी इस मामले में सुनवाई के दौरान पटियाला कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दोषी करार दिया और फिर सजा सुना दी। यह 2003 कबूतरबाजी का मामला है। मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे। पटियाला कोर्ट के फैसला सुनाने के बाद अदालत में दलेर मेंहदी को गिरफ्तार कर लिया गया है।