प्रदेश में पुलिसकर्मियों की शनिवार की छुट्टी रद्द, DGP ने जारी किया आदेश

Saturday leave of policemen in the state cancelled, DGP issued order latest News hindi News big news khabargali

रायपुर {khabargali} छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियो को शनिवार मिलने वाली छुट्टियों को रद्द कर दिया गया हैं। डीजीपी के आदेश पर पुलिस मुख्यालय में शनिवार की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। एडीजी प्रशासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) की ओर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि कार्यालयीन कार्यों की महत्ता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना आवश्यक है। 

इस संबंध में पुलिस महानिदेशक ने शनिवार के दिन भी पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होकर आवश्यक शासकीय कार्यों के निवर्हन के लिए निर्देशित किया गया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए तमाम एडीजी से अपनी शाखा में प्रत्येक शनिवार को उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए लंबित प्रकरणों से संबंधित शाखा प्रभारियों के साथ सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को भी शनिवार के दिन कार्यालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित करने कहा गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए वीक में फाइव डेज वर्किंग चल रही है, लेकिन लगभग सभी आईएएस, आईपीएस और सारे विभागाध्यक्ष शनिवार को भी ऑफिस आ ही रहे हैं। कुछ नेता और अफसरों का मानना है कि शुक्रवार को अगर आम लोगों का काम नहीं हो पाता तो वह काम सीधे मंडे के लिए पेंडिंग हो जाता है। ऐसे में कलेक्ट्रेट समेत जनता से सीधे जुड़े कार्यालय शनिवार को भी खुलें, तो आम लोगों को आसानी होगी।
 

Category