पत्रकार डॉ. दुलार बाबू ठाकुर को मिलेगा माजा कोईन अवार्ड

Journalist Dr. Dular Babu Thakur will receive Maja Koin Award, Center for Experiencing Socio-Cultural Interaction, CESCI Switzerland, Rajagopal PV, iNext Patna, Khabargali

पटना (khabargali) पटना बिहार के जाने-माने पत्रकार डॉ. दुलार बाबू ठाकुर का चयन माजा कोईन अवार्ड 2023 के लिए किया गया है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड सेंटर फॉर एक्सपीरिएंसिंग सोशियो-कल्चरल इंटरैक्शन (सीईएससीआई) और सीईएससीआई स्विट्जरलैंड के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. दुलार बाबू ठाकुर को जागरूक पत्रकार की श्रेणी में दिया जाएगा। पुरस्कार समारोह का आयोजन 12 मार्च, 2024 को सीईएससीआई सेंटर, कदवैर, मदुरई, तमिलनाडु में किया जाएगा। डॉ. दुलार बाबू ठाकुर ने इस सम्मान के लिए सीईएससीआई संस्था और सचिव राजगोपाल पीवी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

बता दें कि डॉ. दुलार बाबू ठाकुर ने भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से वर्ष 2005-07 में मास्टर आफ जर्नलिज्म की डिग्री ली है। वे बीते 19 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं और सामाजिक मुद्दों को गंभीरता से उठाते रहे हैं। उनकी छवि एक गंभीर पत्रकार के रूप में रही है। वे दैनिक भास्कर नागपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। फिलहाल वे दैनिक जागरण समूह के आईनेक्स्ट पटना संस्करण में सेवाएं दे रहे हैं।