iNext Patna

पटना (khabargali) पटना बिहार के जाने-माने पत्रकार डॉ. दुलार बाबू ठाकुर का चयन माजा कोईन अवार्ड 2023 के लिए किया गया है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड सेंटर फॉर एक्सपीरिएंसिंग सोशियो-कल्चरल इंटरैक्शन (सीईएससीआई) और सीईएससीआई स्विट्जरलैंड के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. दुलार बाबू ठाकुर को जागरूक पत्रकार की श्रेणी में दिया जाएगा। पुरस्कार समारोह का आयोजन 12 मार्च, 2024 को सीईएससीआई सेंटर, कदवैर, मदुरई, तमिलनाडु में किया जाएगा। डॉ. दुलार बाबू ठाकुर ने इस सम्मान के लिए सीईएससीआई संस्था और सचिव राजगोपाल पीवी के प्रति आभार व्यक्त किया है।