पत्रकार मुकेश के पोस्टमार्टम में सिर पर 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा हुआ, लीवर के 4 टुकडे़, 5 पसलियां और गर्दन टूटी मिली

In the postmortem of journalist Mukesh, 15 fractures on the head, a ruptured heart, 4 pieces of liver, 5 ribs and a broken neck were found. The postmortem report of Bijapur journalist Mukesh Chandrakar was heartbreaking. Chhattisgarh, Khabargali

दंतेवाड़ा (khabargali) बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिल दहलाने वाली आई है। उसके शरीर का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं छूटा था जहां आरोपियों ने चोट न पहुंचाई हो। रिपोर्ट में उसके लीवर 4 टुकड़ों में मिले हैं। 5 पसलियां टूटीं, सिर पर 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी हुई मिली है। पीएम करने वाले डॉक्टरों ने भी पत्रकारों से कहा है कि उन्होंने अपने कॅरियर में इतनी बुरी स्थिति में कोई शव नहीं देखा है। पत्रकार मुकेश की हत्या के लिए आरोपियों ने पहले पीछे से वार किया और जब वह गिर गया तो उस के माथे में कुल्हाड़ी जैसे हथियार से लेकर उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई। 

मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में एसआईटी का गठन भी सरकार ने कर दिया है। IPS आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। फॉरेंसिक टीम साइंटिफिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। SIT की टीम जांच के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। फिर चालान पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सरकार न्यायालय से स्पीड ट्रायल की मांग करेगी।

Category