पुलिस विभाग में दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, दुर्ग, बालोद और बेमेतरा के 46 प्रधान आरक्षकों को मिला प्रमोशन...

Big gift before Diwali in police department, 46 head constables of Durg, Balod and Bemetara got promotion... Cg news hindi news cg latest news khabargli

दुर्ग (khabargali) दुर्ग रेंज के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी आई है। दुर्ग जिले के 37, बालोद जिले के 6 और बेमेतरा जिले के 3 प्रधान आरक्षकों को प्रमोशन देकर सहायक उप निरीक्षक बनाकर उनके सेवाकाल में नया मोड़ दिया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, राम गोपाल गर्ग ने इन प्रमोशनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए आदेश जारी किए। इस प्रमोशन प्रक्रिया के तहत दुर्ग जिले में 11, बालोद में 23 और बेमेतरा के 12 रिक्त पदों पर पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग की गई है। जो कि पी. पी कोर्स करने के उपरांत सहायक उप निरीक्षक के पद से पदोन्नति कर पदस्थ किए जाएंगे।

Category