पूरी जगन्नाथ रथ यात्रा पर रेलवे ने की खास व्यवस्था , दौड़ेगी 315 विशेष ट्रेनें....

Railways made special arrangements on Jagannath Rath Yatra, 315 special trains will run....

पुरी (khabargali) महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा इस वर्ष 7 जुलाई को है। इस यात्रा में शामिल होने लाखों की संख्या में भक्त जगन्नाथ पुरी में पहुंचते है। वहीं इस बार यात्रा को लेकर रेलवे ने यात्रियों के लिए खास इंतजाम किया है। रेलवे इस बार 315 विशेष ट्रेनें जोड़ेगी, आपको बता दे कि यह जानकारी शुक्रवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. 

रेलवे विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में ओडिशा के मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की गई. यह निर्णय लिया गया कि पुरी से 315 विशेष ट्रेनें चलेंगी, जो पिछले साल की संख्या से अधिक है. लगभग सभी क्षेत्रों को कवर किया जाएगा. स्टेशन के पास एक विशाल टेंट लगाया जाएगा, जिसमें 15,000 यात्री बैठ सकेंगे।

इस साल का उत्सव अनोखा है क्योंकि रथ यात्रा, ‘नबजौबन दर्शन’ और ‘नेत्र उत्सव’ एक ही दिन पड़ रहे हैं. ऐसा दुर्लभ संगम पिछली बार 1971 और 1909 में देखा गया था. ऐसे दुर्लभ संगम के कारण, भक्त पवित्र त्रिदेवों के ‘नबजौबन दर्शन’ से वंचित रह जाएंगे.