फैशन शो में दिखा खादी वस्त्रों का जलवा

Khadi, handloom garments displayed in fashion show, Raipur, Chhattisgarh Haat Complex at Pandri, Rajendra Tiwari, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) शहरी और ग्रामीण महिलाओं ने आज रायपुर के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में आयोजित फैशन शो में खादी और हाथकरघा के वस्त्रों का प्रदर्शन किया। फैशन शो में जहां युवक-युवतियां और बच्चे पारम्परिक खादी वस्त्र पहनकर रैम्प पर नजर आए, वहीं ग्रामीण अंचलों की महिलाएं भी खादी और हाथकरघा साड़ियों में रैम्प पर चलती नजर आयीं। इस फैशन शो की कोरियोग्राफी क्रेजी चैम्पस ने किया।

Khadi, handloom garments displayed in fashion show, Raipur, Chhattisgarh Haat Complex at Pandri, Rajendra Tiwari, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि खादी वस्त्र आधुनिकता के इस दौर में अपना प्रभाव दिखा रहा है। यह आज इस फैशन शो में देखने को मिला। आज का यह फैशन शो निश्चित तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय रहेगा, जिस प्रकार से इस फैशन शो को दर्शकों से अच्छा प्रतिसाद मिला है वह सराहनीय है।

Khadi, handloom garments displayed in fashion show, Raipur, Chhattisgarh Haat Complex at Pandri, Rajendra Tiwari, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम की शुरूआत श्री गणेश वंदना से हुई। फैशन शो पांच राउंड में किया गया, प्रथम राउंड में 12 युवक-युवतियों और 2 बच्चों ने खादी के फैशनेबल कपड़ों का प्रदर्शन किया। दूसरे राउंड के ट्रायबल फैशन में ससुराल गेंदा फूल की धुन पर 8 महिलाएं नृत्य करते हुए चंद्रपुर की पारम्परिक जाला और सरगुजा की गोदना साड़ियों का प्रदर्शन किया। इसी तरह तीसरे राउंड में सिल्क वस्त्रों के साथ रैम्प पर युवक-युवतियां नजर आयीं। चौथे राउंड में 10 युवक-युवतियां और 2 बच्चों ने वैवाहिक परिधानों के साथ का प्रदर्शन किया। अंतिम राउंड में क्रेजी चैम्पस के मॉडलों ने छत्तीसगढ़ी ददरिया गीत में मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए।

Khadi, handloom garments displayed in fashion show, Raipur, Chhattisgarh Haat Complex at Pandri, Rajendra Tiwari, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग डॉ. आलोक शुक्ला, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती रेखा शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में दर्शकों ने इसका लुत्फ उठाया।

Category