फार्मेसी की परीक्षा के सात दिन पहले पेपर लीक, एमजे कॉलेजकी लापरवाही, अब 7 दिन बाद होगी परीक्षा

Pharmacy paper leaked 7 days before the exam, MJ College's negligence, now the exam will be held after 7 days hindi news big News latest news khabargali

भिलाई (khabargali) छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय 18 अगस्त को फार्मेसी चौथे सेमेस्टर के फार्माकोलॉजी-1 कराने वाला था, लेकिन परीक्षा के सात दिन पहले सोमवार को पेपर लीक हो गया। परीक्षा के पहले प्रश्नपत्र आउट होने से सीएसवीटीयू में हड़कंप मच गया और फिर आनन-फानन में उसे परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी किया गया। इसकी वजह से अब यह परीक्षा 22 अगस्त को कराई जाएगी। 

बता दें कि परीक्षा केंद्र एमजे कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने 18 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा के प्रश्नपत्र का पैकेट 11 अगस्त को ही खोल दिया। एमजे कॉलेज द्वारा यह लापरवाही तब बरती गई, जब प्रश्नपत्र के पैकेट पर बड़े अक्षरों में परीक्षा की तिथि के साथ-साथ प्रश्नपत्र का नाम भी अंकित था। प्रश्नपत्र के पैकेट को खोलने से पहले तीन लोगों के हस्ताक्षर बतौर गवाह लिए जाते हैं, लेकिन इन तीनों ने भी बिना देखे प्रश्नपत्र का पैकेट खोलने हस्ताक्षर कर दिए।
 
कॉलेज स्टाफ प्रश्नपत्र लेने सीएसवीटीयू गया था, वहां एक प्रश्नपत्र का पैकेट अतिरिक्त आ गया। यह उसी बंडल का हिस्सा है जो 18 अगस्त को गलती से खुल गया। यदि हमारी गलती है तो सीएसवीटीयू ने गलत प्रश्नपत्र क्यों दिया। ३ लोग के हस्ताक्षर करने के बाद ही पैकेट खुलता है। हर पैकेट नहीं देख सकते।-श्रीलेखा विरुलकर, डायरेक्टर, एमजे कॉलेज ऑफ फार्मेसी

इसमें एमजे कॉलेज के प्रोफेसर भी शामिल रहे। परीक्षा स्थगित करने के साथ ही अब तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू दोबारा से परीक्षा कराएगा। इसके लिए सीएसवीटीयू ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि, फार्मेसी के चौथे सेमेस्टर की यह परीक्षा 18 की जगह अब 22 अगस्त को होगी।

एमजे कॉलेज से होगी रिकवरी

इस परीक्षा को निरस्त करने के बाद अब सीएसवीटीयू को दोबारा प्रश्नपत्र सेट करवाने होंगे, जिसमें काफी खर्च आएगा। इसके अलावा फार्मेसी के तमाम केंद्रों के लिए प्रश्नपत्र की छपाई पहले ही हो चुकी थी, इसलिए यह पूरी प्रिंटिंग अब बर्बाद हो गई है। प्रश्नपत्रों की छपाई भी दोबारा करानी होगी। इस तरह परीक्षा के लिए नए सिरे से पूरी प्रक्रिया करानी होगी। तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू ने कहा है कि, स्थगित परीक्षा में लगने वाला तमाम तरह का खर्च एमजे कॉलेज प्रबंधन से वसूल किया जाएगा। सीएसवीटीयू ने एमजे कॉलेज प्रबंधन को पत्र जारी कर कहा है कि इस प्रकरण में दोषी प्रोफेसरों के नाम भी विश्वविद्यालय को भेजे जाएं ताकि इसमें कड़ी कार्रवाई हो सके।

Category