"राइजिंग छत्तीसगढ़ 25 ईयर ऑफ एक्सीलेंस " पुस्तक का विधानसभा में हुआ विमोचन

"Rising Chhattisgarh 25 Years of Excellence" book was released in the Assembly, by the hands of Chief Minister Vishnu Dev Sai and Assembly Speaker Raman Singh, Chhattisgarh's 25 years of development journey, cultural heritage, and social progress, editors of the book Dr. Kirti Shrivas, Assistant Professor (Commerce), Government Dudhdhari Bajrang Mahila Post Graduate College, Raipur and Ms. Shweta Pandey, Assistant Professor Commerce, Government Kavyopadhyay Hiralal College, Abhanpur, Raipur, Khabargali

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के करकमलों से संपन्न हुआ

रायपुर (खबरगली) आज रायपुर विधानसभा में "राइजिंग छत्तीसगढ़ 25 ईयर ऑफ एक्सीलेंस " ("Rising Chhattisgarh 25 Years Of Excellence" ) पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के करकमलों से संपन्न हुआ । इस विशेष अवसर पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत एवं विधायक रीकेश सेन एवं अन्य विधायक गण शामिल हुए । " Rising Chhattisgarh" पुस्तक में छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विरासत, और सामाजिक प्रगति को केंद्र में रखकर लिखी गई है। राज्य के उज्ज्वल भविष्य और अद्वितीय पहचान को शब्दों में उकेरा गया है।

मुख्यमंत्री ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा ये "यह पुस्तक छत्तीसगढ़ की आत्मा को समझने का एक प्रयास है। यह न केवल हमारे राज्य की उपलब्धियों को दर्शाती है, बल्कि भविष्य के लिए हमारी दृष्टि और प्रतिबद्धता को भी उजागर करती है।" कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पुस्तक की सराहना की।

इस पुस्तक के सम्पादक डॉ. कीर्ति श्रीवास, सहायक प्राध्यापक(वाणिज्य), शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर एवं सुश्री श्वेता पाण्डे, सहायक प्राध्यापक(वाणिज्य), शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय, अभनपुर, रायपुर ने मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत , एवं विधायक रिकेश सेन का विशेष आभार व्यक्त किया। इस पुस्तक को लिखने का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की सफलता की कहानी को सभी तक पहुँचाना है। यह राज्य के हर नागरिक को समर्पित है, जिन्होंने इसे उन्नति के पथ पर अग्रसर किया।

Category
Tags