राजधानी के बेबीलान होटल में लगी आग

Raipur, Rajdhani's Hotel Babylan, located on Jail Road, caught fire, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी के जेल रोड स्थित होटल बेबीलान इन में बुधवार की शाम साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई। आनन फानन में होटल को खाली कराया गया। वहीं आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है। इस आगजनी में अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। कितना नुकसान हुआ यह भी पता नहीं लग पाया है। प्राथमिक जानकारी में संभावना जतायी जा रही है शार्ट सर्किट हो सकता है लेकिन कुछ और कारण से भी आग लग सकती है। आसपास लोगों की भी भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस भी मौके पर है। दूर तक लपटें दिखाई दे रही हैं। अचानक आग भड़के से होटल बेबीलान इन की लॉबी और कमरों में मौजूद लोगों के अफरातफरी मच गई। आखिर घंटों मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है ।

Raipur, Rajdhani's Hotel Babylan, located on Jail Road, caught fire, Khabargali

 

Category