राजेश मूणत ने टाटीबंध के लिए खोला खजाना…

Rajesh Moonat opened the treasury for Tatibandh… Development work worth Rs 5.25 crores in the ward so far… Now Rs 65 lakhs on schools and community buildings, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

वार्ड में अब तक सवा 5 करोड़ के विकास कार्य… अब 65 लाख रुपए स्कूलों-सामुदायिक भवन पर

रायपुर (खबरगली) भाजपा के धुरंधर विधायक तथा तीन बार के केबिनेट मंत्री राजेश मूणत अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम के वार्डों में विकास कार्यों के लिए सरकार से करोड़ों रुपए दिलवा चुके हैं। उन्होंने शहीद भगत सिंह वार्ड, टाटीबंध में सवा 5 करोड़ रुपए से विकास कार्य करवाए हैं। रविवार को पूर्व मंत्री मूणत ने टाटीबंध में तीन स्कूल के जरूरी कार्य, एक चौक और एक सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 65 लाख रुपए के पांच विकास कार्यों की भूमिपूजन के साथ शुरुआत की।

भूमिपूजन समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित वार्ड के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ विधायक मूणन ने कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी 19 वार्डों में जितनी भी योजनाएं बनाए गए हैं, सभी आम लोगों की जरूरत और फीडबैक पर आधारित हैं। सिर्फ घोषणाएं ही नहीं, वार्ड में विकास कार्य नजर आ रहे हैं। आने वाले समय में और भी बड़ी योजनाएं मंजूर होने वाली है। इससे रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। टाटीबंध में राजेश मूणत ने जिन कार्यों का रविवार को भूमिपूजन किया, उनमें 10 लाख रुपए से सामुदायिक भवन, यदुवंशी चौक मिडिल स्कूल में 10 लाख रुपए से रंगमंच, टाटीबंध चर्च के पास एवं एम्स हॉस्पिटल गेट के सामने चौक 10 लाख रुपए से चौराहे, मिडिल स्कूल में प्लास्टर, पेंटिंग, खिड़की-दरवाजों की 10 लाख रुपए से रिपेयरिंग तथा प्राइमरी स्कूल ममें 15 लाख रुपए से मरम्मत और सौंदर्यीकरण शामिल हैं।

टाटीबंध में पूर्व मंत्री मूणत इससे पहले ही सतनामी पारा में अधूरे सामुदायिक भवन, आटा चक्की के पास उद्यान, चंद्राकर के मकान के सामने उद्यान, साहू पारा में रंगमंच, तीन चरणों में महतारी सदन का निर्माण तथा सीसी रोड निर्माण व अन्य कार्य शुरू करवा चुके हैं। वरिष्ठ विधायक मूणत ने बताया कि टाटीबंध स्थित छुहिया तालाब के सौंदर्यीकरण तथा उद्यान तथा वॉलीबॉल ग्राउंड के निर्माण के लिए 2.96 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट दिलवा चुके हैं, जिसका टेंडर अभी प्रोसेस में है।

Category