राजेश मूणत ने टाटीबंध के लिए खोला खजाना… वार्ड में अब तक सवा 5 करोड़ के विकास कार्य… अब 65 लाख रुपए स्कूलों-सामुदायिक भवन पर

वार्ड में अब तक सवा 5 करोड़ के विकास कार्य… अब 65 लाख रुपए स्कूलों-सामुदायिक भवन पर

रायपुर (खबरगली) भाजपा के धुरंधर विधायक तथा तीन बार के केबिनेट मंत्री राजेश मूणत अपने विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम के वार्डों में विकास कार्यों के लिए सरकार से करोड़ों रुपए दिलवा चुके हैं। उन्होंने शहीद भगत सिंह वार्ड, टाटीबंध में सवा 5 करोड़ रुपए से विकास कार्य करवाए हैं। रविवार को पूर्व मंत्री मूणत ने टाटीबंध में तीन स्कूल के जरूरी कार्य, एक चौक और एक सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 65 लाख रुपए के पांच विकास कार्यों की भूमिपूजन के साथ शुरुआत की।