राजनांदगांव जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर कमलेश बैद हुए मनोनीत

Kamlesh Baid nominated as President of Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries, Rajnandgaon District Unit. State President Satish Thaurani, Ajay Bhasin, State General Secretary, Khabargali

चेंबर प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने दी बधाई

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि चेम्बर के कार्य में सहयोग करने एवं गतिशील बनाने के लिये जिला इकाई राजनांदगांव हेतु चेम्बर में पदधिकारियों का अतिरिक्त विस्तार करते हुए जिला इकाई अध्यक्ष पद पर श्री कमलेश बैद को मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने राजनांदगांव जिला इकाई अध्यक्ष श्री कमलेश बैद जी को बधाई देते हुए यह उम्मीद की है कि प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के हित में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज को एक नयी ऊचाईयों पर लेकर जायेगें।