राजनांदगांव में पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता का निधन

Former minister and senior BJP leader passed away in Rajnandgaon, Lilaram Bhojwani, Chhattisgarh,khabargali

राजनांदगांव (khabargali) भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी का आज आकस्मिक निधन हो गया है। विगत दिनों पहले से रायपुर के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। राजनांदगांव जिले सहित शहर में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। जनसंघ के समय से राजनीति कर रहे लीलाराम भोजवानी चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दो बार उन्हें सफलता मिली। 1990-92 तक वे सरकार में श्रम राज्यमंत्री थे। भाजपा के दिग्गज नेताओं अटल बिहारी वाजपेई व लालकृष्ण आडवाणी के करीबी माने जाते थे।

Category