
रायपुर (khabargali) राज्य पुलिस सेवा के 7 अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) कैडर के लिए चयनित किए गए है। गृह विभाग के उपसचिव चंदन कुमार द्वारा बुधवार को इसकी सूची जारी की गई है। इसमें, पंकज चंद्रा, भावना पांडे, विमल कुमार बैस, हर्ष राठौर, वेदव्रत सिरमौर, राजश्री मिश्रा और श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा का नाम शामिल है।
बता दें कि दिल्ली में 6 अगस्त को होने वाली विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से भेजे गए 21 नामों पर यूपीएससी ने विचार करने के बाद 7 अफसरों के नाम पर सहमति जताई। बैठक के 20 दिन बाद केंद्र सरकार द्वारा इसकी सूची जारी की गई है।
- Log in to post comments