UPSC made the selection on the basis of state list Chhattisgarh Raipur News hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) राज्य पुलिस सेवा के 7 अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) कैडर के लिए चयनित किए गए है। गृह विभाग के उपसचिव चंदन कुमार द्वारा बुधवार को इसकी सूची जारी की गई है। इसमें, पंकज चंद्रा, भावना पांडे, विमल कुमार बैस, हर्ष राठौर, वेदव्रत सिरमौर, राजश्री मिश्रा और श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा का नाम शामिल है।