राज्‍य सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, अब मिलेगा 30 दिन का आकस्मिक अवकाश, गजट नोटिफिकेशन भी जारी…

State government gave a big gift to the employees, now they will get 30 days casual leave, Gazette notification issued, Chhattisgarh, KhabargaliO

रायपुर (khabargali) प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकार ने राज्‍य के संविदा सरकारी अधिकारी-कर्मचारी को आकस्मिक अवकाश में बढ़ोतरी की सौगात दी है। सरकारी कर्मियों के आकस्मिक अवकाश में की गई वृद्धि को लेकर सरकार ने गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार राज्‍य के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक वर्ष में अब 30 दिन आकस्मिक अवकाश मिलेगा। अभी तक संविदा सरकारी कर्मियों को केवल 18 दिन का ही आकस्‍मिक अवकाश मिलता था।

Category