राज्य तृतीय मास्टर गेम प्रतियोगिता 2019- 20 संपन्न

Third master game archery

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ स्तरीय तृतीय मास्टर गेम तीरंदाजी प्रतियोगिता 15 दिसम्बर 2019 को सरदार वल्लभभाई पटेल खेल संचालनालय एवं युवा कल्याण विभाग के प्रांगण में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में राजनांदगांव, कोरबा बीजापुर, कोंडागांव, बिलासपुर और भिलाई के 24 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मास्टर गेम्स के महासचिव श्री ताजुद्दीन ने बताया है कि उक्त प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 5 फरवरी से 7 फरवरी को हो रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। आपको बता दे कि राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता खेल स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स मंजालपुर, गुजरात में आयोजित होगा।

Image removed.

राज्य मास्टर गेम तीरंदाजी 2019 20 परिणाम

इंडियन राउंड- 30 प्लस (पुरुष वर्ग )

प्रथम- आशीष कुमार भास्कर, रायपुर द्वितीय- हीरो साहू ,राजनांदगांव तृतीय- शिवलाल यादव, कोरबा

इंडियन राउंड -35 प्लस ( महिला वर्ग )

प्रथम- डोमशवरी साहू, रायपुर द्वितीय- ज्योति पांडे, रायपुर तृतीय- जागृति साहू

इंडियन राउंड -35 प्लस ( पुरुष वर्ग )

प्रथम- अजय ताम्रकार, बिलासपुर द्वितीय- कुलदीप शर्मा , रायपुर तृतीय- पी नवीन नायडू, रायपुर

इंडियन राउंड -40 प्लस

प्रथम- सुनिरा खुल्लर, रायपुर द्वितीय- प्रमिला कुंजाम, रायपुर तृतीय- लक्ष्मी साहू, रायपुर चतुर्थ - अभय गंधार

इंडियन राउंड -45 प्लस

प्रथम- मालती, रायपुर

इंडियन राउंड -50 प्लस ( महिला वर्ग )

प्रथम- के. पदमा, रायपुर

कंपाउंड राउंड -35 प्लस ( पुरुष वर्ग )

प्रथम- दुर्गेश प्रताप सिंग द्वितीय- धर्मेंद मंडले

कंपाउंड राउंड- 40 प्लस ( पुरुष वर्ग )

प्रथम- टेकलाल पूरे, बिलासपुर द्वितीय- व्हाई उपाध्याय, रायपुर

कंपाउंड राउंड- 45 प्लस ( पुरुष वर्ग )

प्रथम- सेद कुमार, बिलासपुर

कंपाउंड राउंड- 50 प्लस ( पुरुष वर्ग )

प्रथम- रविकांत मंडोरे, रायपुर

रिकॉर्ड राउंड- 35 प्लस ( महिला वर्ग)

प्रथम- श्रद्धा सोनवानी, बिलासपुर

रिकॉर्ड राउंड- 35 प्लस ( पुरुष वर्ग )

प्रथम- त्रिलोचन मानता, कोंडागांव द्वितीय- अरविंद सोनी, बिलासपुर

उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय खिलाड़ी डोमेश्वरी साहू के अथक सहयोग द्वारा संपन्न हुआ ।

Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.

 

Category