रानी सती मंदिर झुंझुनू धाम से रवाना दिव्य ज्योति यात्रा आज शाम पहुंचेगी राजधानी

rani sati mandir raja talab


दिव्य ज्योति नगर भ्रमण कराते हुए  बैंड बाजा, छोटे बड़े ध्वजा निशान और  लगभग  500 दादी भक्तो की शोभायात्रा के रूप में दादी जी का जयघोष करते हुए रानी सती मंदिर पहुंचेगी 

रायपुर (khabargali) रानी सती मंदिर झुंझुनू धाम से पूरे देश भर के दादी भक्तों के बीच पहुंचने और आपसी भाईचारा को बढ़ाने के उद्देश्य के साथ रवाना हुई दिव्य ज्योति यात्रा 14.12.19 दिन रविवार को संध्या 4:00 बजे रायपुर पहुंचेगी।
 मंदिर समिति के अध्यक्ष किशोर ड्रोलिया ने बताया कि रानी सती फाउंडेशन कोलकाता की ओर से आयोजित इस दिव्य ज्योति यात्रा जो देश के विभिन्न प्रांतों  मे भ्रमण करते हुए रविवार को रायपुर आएगी ।जिसका स्वागत 4:00 बजे शंकर नगर , भारत माता चौक  ,कैनाल रोड  में किया जाएगा। 4:30 बजे दिव्य ज्योति  को  नगर भ्रमण कराते हुए  जिसमें  बैंड बाजा  छोटे बड़े ध्वजा निशान  और  लगभग  500 दादी भक्तो एवं श्रद्धालुओं की  उपस्थिति में  यह शोभायात्रा के रूप में दादी जी की जयघोष ,भजन सकीर्तन करते हुए रानी सती मंदिर  राजा तालाब  पहुंचेगी । 
     दिव्य ज्योति के साथ में चलने वाले भजन गायकों द्वारा भजनोत्सव,संध्या 6:30 बजे से 8:30 बजे तक किया जाएगा ।जिसमें दिव्यज्योति के दर्शन पुण्य लाभ के साथ-साथ भजन संकीर्तन का आनन्द लाभ लिया जा सकता है । तत्पश्चात आरती के बाद दिव्य ज्योति अपने अगले पड़ाव  के प्रस्थान के लिए विदाई दी जाएगी ।
मंदिर समिति के कैलाश अग्रवाल ने बताया की 15.12. 2019 रविवार को जिसमे 1100 महिला भक्तो द्वारा महा मंगल पाठ किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में मां नारायणी जी के महा मंगल पाठ जो प्रदेश के 13 विभिन्न शहरों में होने जा रहा है ।जिसकी शुरुआत संस्कारधानी रायपुर शहर स्थित रानी सती मंदिर राजा तालाब में दिन के 1:00 बजे मंगल पाठ वाचक श्री कुंवर तेजस राणा जी द्वारा दादी जी के श्रृंगारी दरबार के सक्षम ज्योत प्रज्वलित कर किया जाएगा । इस कार्यक्रम का समापन महा आरती 6:30 के पश्चात 56 भोग के प्रसाद के वितरण के साथ होगा ।

भव्य दिव्य ज्योति दर्शन एवं दादी मंगल पाठ
कार्यक्रम:-

दिनांक :- 14.12.2019 दिन शनिवार,
दिव्य ज्योति स्वागत:-संध्या 4.00 बजे।(भारत माता चौक,शंकर नगर में)
शोभायात्रा :- संध्या 4:30 बजे से,(भारत माता चौक,केनाल रोड से दादी मंदिर तक)
ज्योति दर्शन एवं भजन संध्या :- संध्या 6:30 बजे से से 8.00 बजे तक,
भजन गायक:- संजय अग्रवाल,(कोलकाता)

15.12.2019 दिन :-रविवार
श्री नारायणी दादी जी का महामंगल पाठ समय :- दोपहर 1.00 बजे से....
मंगल पाठ वाचक:-कुँवर तेजस राणा जी।
विशेष:- अलौकिक श्रृंगार,अखंड जोत,छप्पन भोग

         -: कार्यक्रम स्थल :- राणी सती मंदिर,रायपुर (छ. ग.)

Category