राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर साय सरकार ने बुनकरों के मजदूरी में की 20 फीसदी की बढ़ोतरी, उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने की घोषणा

On National Handloom Day, the government increased the wages of weavers by 20 percent, Industry Minister Shri Lakhan Lal Devangan made the announcement, Weavers Cell President Purushottam Devangan, Chhattisgarh, Khabargali

प्रदेश के 60 हजारों बुनकरों को मिलेगा सीधे तौर पर लाभ

रायपुर (khabargali) आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर आयोजित बुनकर संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री पवन साय , वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन बतौर मुख् अतिथि के रुप में शामिल हुए। बुनकर संवाद में प्रदेश भर के बुनकर अधिक संख्या में शामिल हुए।

On National Handloom Day, the government increased the wages of weavers by 20 percent, Industry Minister Shri Lakhan Lal Devangan made the announcement, Weavers Cell President Purushottam Devangan, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने बुनकरों के लिए बड़ी घोषणा की। मंत्री श्री देवांगन ने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने आज बुनकरों की बुनाई मजदूरी में 20 फीसदी की वृद्धि की गई है। जो की आज से प्रभावशील हो गई है। इससे बुनाई कार्य के रोजगार मे लगे 60 हजार से अधिक बुनकर परिवार को सीधे तौर पर लाभ होगा।

मंत्री श्री देवांगन ने कहा की बुनकर विशेष तौर पर देवांगन समाज की श्रम शक्ति और ज्ञान शक्ति आज पूरे देश के साथ –साथ विदेशों में विख्यात है। उन्होंने कहा की बीते 5 साल में बुनकरों को बहुत अहित हुआ, लेकिन अब भाजपा की विष्णुदेव सरकार में बुनकरों को हर संभव मदद की जाएगी। आज इसकी शुरुआत हो रही है।देवांगन समाज आज संगठित समाज है, और सभी मिलकर अपने क्षेत्र, समाज के किए कार्य कर रहे हैं।

On National Handloom Day, the government increased the wages of weavers by 20 percent, Industry Minister Shri Lakhan Lal Devangan made the announcement, Weavers Cell President Purushottam Devangan, Chhattisgarh, Khabargali

अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा की आज ऐतिहासिक दिन है जब बुनकरों के मजदूरी में 20 फीसदी का इजाफा किया जा रहा है। विष्णुदेव की सरकार हर वादे पूरी कर रही है। कांग्रेस की सरकार ने किसानों को बोनस 5 साल में नहीं दे सकी। लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही सिर्फ 12 दिन में ही बोनस की राशि जारी कर दी है। श्री साव ने कहा की ईमानदार और मेहनती देवांगन समाज आज तेज गति से हर क्षेत्र में अग्रसर है।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन श्री पवन साय ने भी संबोधित किया।

On National Handloom Day, the government increased the wages of weavers by 20 percent, Industry Minister Shri Lakhan Lal Devangan made the announcement, Weavers Cell President Purushottam Devangan, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम में भाजपा के बुनकर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, रामगोपाल देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन, कमल देवांगन, श्रीमती पदमा देवांगन, प्रदीप देवांगन, महेश देवांगन समेत अधिक संख्या में बुनकर प्रकोष्ठ के पदाधिकरी उपस्थित रहे।

Category