राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की 124 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना

Chhattisgarh team for Delhi for national competition

हैंडबाल, कुराश,टेबल सॉकर,एवं सिलंबम के खिलाड़ियों को सांसद चुन्नीलाल साहू ने बच्चों को शुभकामना दिया

रायपुर (khabargali) दिल्ली में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के टेबल सॉकर, हैंडबाल, सिलंबम, कुराश के 53 बालक और 53 बालिका खिलाड़ियों एवं 18 अधिकारियों सहित 124 लोगों का दल रवाना हुआ। महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू  ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने व्यक्तिगत प्रयास से पूरे 124 बर्थ के लिए एक्स्ट्रा कोच की व्यवस्था कराई। खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाने के लिए वे स्वयं स्टेशन पर उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ टीम दलप्रबंधक आलोक मिश्रा, सिलंबम के कोच  अमित तिवारी,  अखिलेश दुबे,  द्रोण ध्रुव,अमित तिवारी , सेन्द्री बिलासपुर, महिला टीम मैनेजर श्रीमती सीमा साहू,  श्रीमती कमलेश्वरी ,टेबल सॉकर से कु अंजू प्रजापति, हैंडबाल कोच  इमरान अली, मैनेजर अशोक गजभल्ला,  तरुण सेन, कुराश,  कोच वर्षा मिरी, सुखलाल यदु के नेतृत्व में जा रही हैं। आपको बता दे कि गत वर्ष सिलंबम में 2 स्वर्ण, 3 रजत,4  कांस्य पदक जीते थे ,वही टेबल सॉकर में 17,19,वर्ष बालक बालिका में 1स्वर्ण,12 रजत,1 कांस्य पदक जीता था ,इस वर्ष केवल 19 वर्ष के बालक- बालिका के बीच प्रतियोगिता आयोजित है।

Image removed.Image removed.Image removed.

 

Category