राष्ट्रीय सम्मेलन, स्वर्ण दंपति दवे स्मृति सम्मान समारोह

National Conference of All India Brahmin Front, Golden Couple Dave Memorial Award Ceremony, Vipra Brothers, Nivedita Mishra, Y.  Narasimha, Dharmendra Swamy, Ganesh Shankar Mishra, MLA Anita Yogendra Sharma, Gyanesh Sharma, Shatabdhi Pandey, Santosh Pujari, Late.  Dinesh Dave, Bhavani Shankar Sharma, Raipur, Khabargali

ऑल इंडिया ब्राह्मण फ्रंट का दो दिवसीय आयोजन

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

रायपुर (khabargali) ऑल इंडिया ब्राह्मण फ्रंट का राष्ट्रीय सम्मेलन, स्वर्ण दंपति दवे स्मृति सम्मान समारोह का दो दिवसीय आयोजन पुजारी पार्क, टिकरापारा में किया गया.आयोजन में असाम,पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ, ओडिसा,दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में विप्र बंधु शामिल हुए. संगठन की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निवेदिता मिश्रा ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि आई.पी. मिश्रा और अध्यक्षता की राष्टीय अध्यक्ष वाय. नरसिम्हा ने की. विशेष अतिथि धर्मेन्द्र स्वामी, गणेश शंकर मिश्रा, विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, शताब्धी पांडेय, संतोष पुजारी थे.

सम्मेलन के आरंभ में मां सरस्वती की वंदना के साथ ही छत्तीसगढ़ के राज गीत ‘अरपा पैरी के धार..’ रायपुर की समाज की आस्था भट्ट ने प्रस्तुत किया. इसके पश्चात प्रदेशाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ डॉ. आभा शर्मा ने प्रस्तावना प्रस्तुत की. संगठन को रिक्त पदों पर नियुक्तियां की गई जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष गुणानिधि मिश्रा शामिल थे. दूसरे दिन भगवान परशुराम एवं मां सरस्वती पूजा की गई. स्वागत भाषण देते हुए विशिष्ट अतिथि संतोष पांडेय द्वारा संगठन के प्रदेश ईकाई हेतु भूमि दान देने की घोषणा की गई जिसमें भवन निर्माण में मुख्य अतिथि के साथ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष ने सहयोग देने की घोषणा की. इसके पश्चात स्वर्ण दंपति सम्मान समारोह एवं संगठन के पूर्व राष्टीय महासचिव स्व. दिनेश दवे एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा की स्मृति में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आस्था रमेश भट्ट ने सत्यम शिवम सुंदरम.., अरपा पैरी के धार, बेताब दिल की तमन्ना.., असामी , बिहारी गीत आदि गीत प्रस्तुत किए. मुदिता मिश्रा ने दुर्गा स्तोत्र गायन पर उप्लब्धि, ऐश्वर्या,मीनाक्षी, वर्षा, सिमरन, थिलाना, पुष्पांजलि ने, ऐश्वर्या ने दशावतार, वंशिका, अवंतिका ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया.

इनका हुआ सम्मान

चित्रा तिवारी बिलासपुर, कला -अजय शुक्ला दुर्ग, उत्कृष्ट गायन- आस्था रमेश भट्ट रायपुर, चिकित्सा- डॉ. एस. बिरथरे, शिक्षा श्रीमती पांडेय अदि का सम्मान किया गया.

Related Articles