
रायपुर (khabargali) राजधानी के वे युवा बाइकर्स सचेत हों जाएं जिन्होंने अपने बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाया है। दरअसल वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा फटाका साइलेंसर पर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य मे दिनांक 10/01/2024 को मोटर सायकल से पेट्रोलिंग किया जा रहा था, पेट्रोलिंग के दौरान थाना आमानाका क्षेत्र में अभिजीत सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 18 वर्ष पता – मारुति एनक्लेव टाटीबंध आमानाका रायपुर के द्वारा अपने बुलेट में मोडिफाइड सायलेंसर लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते मिला। जिसके मोटरसाइकिल को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट 39/192(1) A, 3/181 एवं 182 A(4) के तहत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा 12000/रु की जुर्माना राशि से दण्डित किया गया।
- Log in to post comments