
रायपुर (खबरगली) उच्चतम न्यायालय के नये न्यायाधीश बनने जा रहे मुंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे मूल रुप से रायपुर में जन्मे और सेंटपॉल स्कूल के छात्र रहे है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने इस आशय की सिफारिश की है। मुंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे का शिक्षण मूल रुप से रायपुर में ही हुआ है। उन्होंने अपनी शालेय शिक्षा सेंटपॉल स्कूल से पूरी की तथा वे वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए अफसर राकेश चतुर्वेदी व शहर के नाक, कान, गला रोग विशेष डा. राकेश गुप्ता के जूनियर छात्र रहे है।
मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे इससे पूर्व तेलंगाना उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश हैं। वे कर्नाटक उच्च न्यायालय, जम्मू और कश्मीर उच्च न्यायालय और मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी रह चुके हैं।
- Log in to post comments