

इंटरनेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 28-30 अप्रैल 2020, पट्टाय्या (थाईलैण्ड)
रायपुर (khabargali) थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) द्वारा 28 से 30 अप्रैल 2020 को पट्टाया (थाईलैण्ड) में आयोजित ओपन इंटरनेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने हेतू छत्तीसगढ़ से 02 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है। उल्लेखनीय है कि दोनों खिलाड़ी रायपुर से है और दोनो बालिका खिलाड़ी हैं। कु टिकेश्वरी साहू (सीनियर वर्ग 40-44 kg) और कु आर दिव्या रेड्डी (जूनियर वर्ग 36-40 kg) हाल ही में इसी वर्ष डोंगरगढ़ छ ग में 05-09 जनवरी 2020 को संपन्न 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (थाई बॉक्सिंग खेल) और फेडरेशन कप राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 20-22 जनवरी 2020 को खण्डवा (म प्र) दोनो में कांस्य पदक विजेता और श्री गुजराती अंग्रेजी माध्यम शाला रायपुर की कक्षा 10वीं में अध्ययनरत "कु आर दिव्या रेड्डी" तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और श्री गुजराती उ मा शाला (हिन्दी माध्यम) रायपुर की कोच "कु टिकेश्वरी साहू" इंटरनेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करने के पश्चात 27 अप्रैल को थाईलैण्ड रवाना होंगे तथा भारत वापसी 01 मई 2020 को होगी। उक्त जानकारी छ ग थाई बॉक्सिंग एसो. के महासचिव अनीस मेमन ने दी।
- Log in to post comments