रायपुर में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की शुरुवात, मंत्री ओपी चौधरी ने किया शुभारंभ

Chhattisgarh Cricket Premier League started in Raipur, inaugurated by Minister OP Choudhary latest news hindi news Raipur news khabargali

रायपुर (khabargali) नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) के दूसरे संस्करण का भव्य शुभारंभ हुआ। 

इस ऐतिहासिक और खेल प्रेमियों के लिए उत्साहजनक अवसर पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और मंत्री टंकराम वर्मा के साथ मंच साझा किया और कार्यक्रम में शामिल होकर युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। 

भव्य आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रंग-बिरंगी रोशनी और आतिशबाजी से सजे इस कार्यक्रम में स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में हजारों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही, जिसमें विभिन्न जिलों से आए क्रिकेट प्रेमियों, खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग अब प्रदेश के युवाओं के लिए न सिर्फ खेल का अवसर है, बल्कि प्रतिभा को मंच देने की दिशा में एक सफल पहल साबित हो रहा है।

Category