रायपुर में दिव्यांगजनों के लिए 50 पदों पर निकली भर्ती, प्रतिमाह मिलेंगे 15 हजार रूपए

रायपुर में दिव्यांगजनों के लिए 50 पदों पर निकली  भर्ती, प्रतिमाह मिलेंगे 15 हजार रूपए खबरगली   Recruitment for 50 posts for disabled people in Raipur, will get 15 thousand rupees per month  cg news hindi news cg big news latest news chhattisgarh news cg big news hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को दिव्यांगजनो के लिए प्लेसमेंट कैंप को आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में नया रायपुर में कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय बीपीओ कंपनी स्क्वेयर बिजनेस सर्विस लिमिटेड द्वारा कस्टमर सर्पाेर्ट एक्जीक्यूटिव के कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इस प्लेसमेंट में अस्थिबाधित दिव्यांगजन 3 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक विशेष रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर सिविल लाइन्स रायपुर में उपस्थित हो सकते हैं। इन पदों के लिए अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों 12वी उत्तीर्ण अंकसूची, स्नातक या स्नातकोत्तर अंकसूची, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी की एक प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं।

इस प्लेसमेंट कैम्प में छत्तीसगढ़ राज्य के 18 से 40 वर्ष के कम से कम 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी तथा हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में प्रभावी संचार कुशलता एवं कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान रखने वाले अस्थिबाधित दिव्यांगजन शामिल हो सकते हैं। इन पदों के लिए 10500 से 15000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इन पदों का कार्यस्थल सीबीडी नया रायपुर होगा। इन पदों के चयन में अनुभवी को प्राथमिकता दी जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर दूरभाष नंबर 0771-4044081 पर संपर्क किया जा सकता है।

Category