रायपुर में गौ-मांस बेचने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

6 accused arrested for selling cow meat in Raipur, CM Sai said - There is no place in Chhattisgarh for cow smugglers, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मुख्यमंत्री साय ने कहा - गौ माता की तस्करी करने वालों के लिए छत्तीसगढ़ में कोई जगह नहीं

रायपुर (खबरगली) रायपुर के मोमिनपारा में एक घर के भीतर गौ-मांस बेचने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पुलिस के रेड पड़ते ही भाग गए थे। इस मामले में देर रात तक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गौ-सेवकों ने जमकर बवाल किया। ुलिस ने सभी 6 आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया।

यह कृत्य सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला है -साय

राजधानी रायपुर में गौमांस बिक्री की घटना पर नाराज होकर मुख्यमंत्री साय ने कहा - यह न केवल गंभीर अपराध है बल्कि यह सनातन आस्था और सामाजिक सद्भाव को गहरा आघात पहुंचाने वाला है। गौ माता की तस्करी करने वाले या तो सुधर जाएं या छत्तीसगढ छोड़ दें। ऐसे अपराधियों की प्रदेश में कोई जगह नहीं हैं।

Category