
रायपुर (khabargali) रायपुर में शुक्रवार देर रात से हुई झमाझम बारिश ने शहर के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार बारिश के कारण कई निचले इलाकों और कालोनियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ आज शनिवार को प्रोफ़ेसर कॉलोनी और कुशालपुर इलाके में जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने सड़क पर उतरकर नेशनल हाईवे रिंग रोड नंबर 1 में चक्काजाम कर दिया। जिससे घंटों तक वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही है।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाकर तत्काल नगर निगम अधिकारियों से कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया, लेकिन इसके बावजूद लोग सड़क किनारे खड़े रहे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
बता दें की प्रोफ़ेसर कॉलोनी और कुशालपुर इलाके में जलभराव से लोग परेशान हो रहे है, उनका कहना है कि पानी भर जाने से बच्चे स्कूल और दफ्तर जाने वाले कर्मचारी और स्थानीय वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन से कई बार इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई गई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। स्थानीय पार्षद भी अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड़ रहे है।
स्थानीय निवासियों की शिकायतें
1. 10 वर्षों से नहीं हुई ड्रेनेज की सफाई।
2. हर बारिश में घरों में घुस जाता है गंदा पानी।
3. बार-बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम की निष्क्रियता।
4. बिजली के पोल और खुले तार जलभराव में जानलेवा खतरा बन रहे हैं।
- Log in to post comments