रायपुर (khabargali) रायपुर में शुक्रवार देर रात से हुई झमाझम बारिश ने शहर के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार बारिश के कारण कई निचले इलाकों और कालोनियों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ आज शनिवार को प्रोफ़ेसर कॉलोनी और कुशालपुर इलाके में जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने सड़क पर उतरकर नेशनल हाईवे रिंग रोड नंबर 1 में चक्काजाम कर दिया। जिससे घंटों तक वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही है।
- Today is: