रायपुर में कॉफ़ी से बनी दुनिया की सबसे बड़ी पेंटिंग

Artist Shiva Manikpuri, Painting, Rangoli Art, Engraving, Mother's Picture, Guinness Book of World Records, Chhattisgarh, Rajdhani Raipur, Sarona, KPS School Campus, Prime Minister Narendra Modi's huge Rangoli, Khabargali

आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी ने उकेरी माँ की तस्वीर.. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी के द्वारा 240 वर्ग मीटर के एरिया में बनाई गई विशाल कलाकृति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने वाली है। खास बात यह है कि शिवा की यह कलाकृति उनके माता जी की तस्वीर है जो कॉफी से बनाई गई है। जिसे बनाने में शिवा मानिकपुरी को 10 दिन का समय लगा वे 17 जून से हर दिन इसे हर दिन से 5 घंटेे बनाते थे। शिवा के मुताबिक, सब कुछ ठीक रहा तो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस कलाकृति का नाम दर्ज होगा। सोमवार 27 जून को शिवा मानिकपुरी ने रायपुर के सरोना स्थित केपीएस स्कूल कैंपस के बड़े से ग्राउंड में बन रही अपनी कॉफी पेंटिंग को कंप्लीट किया।

क्योंकि मां से बड़ा कोई नहीं : शिवा

शिवा कई सालों से पेंटिंग और रंगोली आर्ट से जुड़े हुए हैं। अक्सर कई कॉम्पिटिशन और कार्यक्रमों में रंगोली और पेंटिंग के जरिए लोगों का दिल जीत चुके शिवा ने कहा कि उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने की एक तमन्ना लंबे अरसे से रही है। इसके लिए उन्होंने अपनी मां की एक बड़ी तस्वीर बनाने की सोची, शिवा कहते हैं मेरे जीवन में मां से बड़ा कोई नहीं।

Artist Shiva Manikpuri, Painting, Rangoli Art, Engraving, Mother's Picture, Guinness Book of World Records, Chhattisgarh, Rajdhani Raipur, Sarona, KPS School Campus, Prime Minister Narendra Modi's huge Rangoli, Khabargali

पेंटिंग बनाने में 6.5 लाख का खर्च आया

शिवा ने इस विशाल पेंटिंग को 240 वर्ग मीटर के एरिया में तैयार किया है। स्कूल में राकेश मिश्रा के सहयोग से एक वॉटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है, ताकि पेंटिंग सुरक्षित रहे। शिवा ने बताया कि सोनू श्रीवास्तव, नेहल जैन, गंगा, भावेश, रिंकू जैसे शुभचिंतकों के सहयोग से पेंटिंग तैयार करने के लिए बड़ा कपड़ा, 40 लीटर प्राइमर, 6 किलो कॉफी का बंदोबस्त हुआ। सभी के सहयोग से करीब 6.5 लाख रुपए खर्च हुए।

ऐसे दर्ज होगा गिनीज बुक में नाम

शिवा ने बताया कि इससे पहले कॉफी से ही पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड दुबई की कलाकार ओहुद अब्दुल्ला अल्माल्की के नाम दर्ज है, उन्होंने 4.5 किलो कॉफी के दानों के साथ पेंटिंग तैयार की थी। शिवा 6 किलो कॉफी का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनकी बनाई पेंटिंग का साइज भी काफी बड़ा है। इस वजह से उन्हें विश्वास है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुबई की कलाकार का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वह अपना नाम दर्ज करवा पाएंगे। इससे पहले मेरे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल रंगोली बनाकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम शिवा दर्ज करवा चुके हैं।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजेंगे पेंटिंग की तस्वीरें - गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने की प्रक्रिया को पूरा होने में 3 महीने लगेंगे, लंदन की प्रतिष्ठित रिकॉर्ड एजेंसी को शिवा अपनी इस पेंटिंग के हर एंगल की तस्वीर, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, गवाहों की जानकारी उपलब्ध कराएंगे तब जाकर पूरी प्रक्रिया होने के बाद यह रिकॉर्ड कन्फर्म होगा।

Artist Shiva Manikpuri, Painting, Rangoli Art, Engraving, Mother's Picture, Guinness Book of World Records, Chhattisgarh, Rajdhani Raipur, Sarona, KPS School Campus, Prime Minister Narendra Modi's huge Rangoli, KhabargaliArtist Shiva Manikpuri, Painting, Rangoli Art, Engraving, Mother's Picture, Guinness Book of World Records, Chhattisgarh, Rajdhani Raipur, Sarona, KPS School Campus, Prime Minister Narendra Modi's huge Rangoli, Khabargali