रायपुर में महिला सशक्तिकरण “सखी” का हुआ भव्य आयोजन

Sakhi”, a grand event for women empowerment in Raipur, organized by the Raipur branch of the Institute of Chartered Accountants of India ICAI, Mayor Mrs. Meenal Chaubey, Sheetal Kala, Shilpi Goyal and Dimple Varlyani, Raipur, Khabargali

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रायपुर शाखा का आयोजन

रायपुर (खबरगली) रायपुर में महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व को समर्पित “सखी” कार्यक्रम का भव्य आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रायपुर शाखा द्वारा मीराविल होटल में किया गया। इस प्रभावशाली आयोजन में सशक्त महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन WYMEC रायपुर (ICAI ब्रांच) द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता CA शीतल काला ने की। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के महत्व को रेखांकित करते हुए आगामी वर्ष की योजनाओं की झलक प्रस्तुत की।कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन कल्पना अग्रवाल ने किया, जबकि मीडिया प्रभारी ऋद्धि जैन ने आयोजन की प्रमुख जानकारियां साझा कीं।

Sakhi”, a grand event for women empowerment in Raipur, organized by the Raipur branch of the Institute of Chartered Accountants of India ICAI, Mayor Mrs. Meenal Chaubey, Sheetal Kala, Shilpi Goyal and Dimple Varlyani, Raipur, Khabargali

गौरवशाली उपस्थिति और प्रेरणादायक संदेश

इस भव्य आयोजन में रायपुर की प्रथम महिला महापौर श्रीमती मीनल चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा, “आज की महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। ‘सखी’ जैसा मंच उन्हें और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।” “महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और यह आयोजन उनकी सफलता को और अधिक बढ़ावा देने का एक प्रयास है।”

स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष सत्र शिल्पी गोयल और डिंपल वरल्यानी के साथ एक टॉक शो आयोजित किया गया, जिसमें रोचक प्रश्नोत्तरी (क्विज) हुई और सबसे बेहतरीन प्रश्न पूछने वालों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा, प्रसिद्ध डायटीशियन एवं न्यूट्रिशनिस्ट शिल्पी गोयल ने महिलाओं के लिए संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली पर चर्चा की। उन्होंने फ्री BMI जांच करवाई और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं, जैसे: • एक कप चाय सालभर में 1 किलो वजन बढ़ा सकती है और इसकी रोकथाम के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं। • संतुलित आहार किस तरह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रख सकता है। इस जानकारी को सुनकर सभी उपस्थित महिलाओं ने अपनी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।

Sakhi”, a grand event for women empowerment in Raipur, organized by the Raipur branch of the Institute of Chartered Accountants of India ICAI, Mayor Mrs. Meenal Chaubey, Sheetal Kala, Shilpi Goyal and Dimple Varlyani, Raipur, Khabargali

विशेष आकर्षण

• प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं मॉडल श्वेता तिवारी द्वारा जुम्बा और साउंड हीलिंग सेशन, जिससे महिलाओं ने ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरपूर अनुभव किया। • मेडिटेशन और डीजे म्यूजिक, जिससे मानसिक शांति और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिला। • हाउजी का भाग्यशाली ड्रा, जिसमें रश्मि चोरारिया को AT ज्वैलर्स की ओर से डायमंड रिंग उपहार स्वरूप निकेश और अंकिता बराड़िया द्वारा प्रदान की गई। • कार्यक्रम में गुल्लक संस्था की ओर से नीशा बीरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता और बचत के महत्व पर जागरूक किया। विशेष अतिथि लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक की सत्यबाला अग्रवाला और ज्योति अग्रवाल उपस्थित थीं जिन्होंने आकर प्रोग्राम की गरिमा बढ़ाई| रांची से आईं मनीषा बियानी भी शामिल थीं। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन की भव्यता को और अधिक बढ़ाया।

Sakhi”, a grand event for women empowerment in Raipur, organized by the Raipur branch of the Institute of Chartered Accountants of India ICAI, Mayor Mrs. Meenal Chaubey, Sheetal Kala, Shilpi Goyal and Dimple Varlyani, Raipur, Khabargali

इस कार्यक्रम की सफलता में ICAI रायपुर शाखा अध्यक्ष CA विकास गोलछा, CA रश्मि वर्मा, CA रवि जैन, CA संस्कार अग्रवाल, CA ऋषिकेश यादव और CA आयुषी गर्ग सहित कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा । “सखी” कार्यक्रम ने महिला सशक्तिकरण का जश्न मनाया और सभी प्रतिभागियों ने इस अवसर को यादगार बना दिया। यह आयोजन महिलाओं को एकजुट करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक शानदार प्रयास साबित हुआ। यह आयोजन महिला नेतृत्व, स्वास्थ्य, वित्तीय सशक्तिकरण और मनोरंजन का एक बेहतरीन समागम था, जिसने महिलाओं को नए दृष्टिकोण और प्रेरणा से भर दिया। 

Sakhi”, a grand event for women empowerment in Raipur, organized by the Raipur branch of the Institute of Chartered Accountants of India ICAI, Mayor Mrs. Meenal Chaubey, Sheetal Kala, Shilpi Goyal and Dimple Varlyani, Raipur, Khabargali

 

Category