रायपुर में निकली भव्य कांवड़ यात्रा, सीएम विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम रमन सिंह ने थामा कांवड़

Grand Kanwar Yatra started in Raipur, CM Vishnudev Sai, former CM Raman Singh took Kanwar, grand event is organized every year under the leadership of Moonat, Kanwar Yatra lasted for 6 hours, Shiva devotees performed Jalabhishek of Hatkeshwarnath, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

मूणत की अगुवाई में हर वर्ष होता है भव्य आयोजन, 6 घंटे चली कांवड़ यात्रा, शिवभक्तों ने किया हटकेश्वरनाथ का जलाभिषेक

Grand Kanwar Yatra started in Raipur, CM Vishnudev Sai, former CM Raman Singh took Kanwar, grand event is organized every year under the leadership of Moonat, Kanwar Yatra lasted for 6 hours, Shiva devotees performed Jalabhishek of Hatkeshwarnath, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 रायपुर (khabargali) रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत प्रत्येक वर्ष भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन करते हैं गुढ़यारी स्थित मारुति मंगलम से शुरू होकर शिवभक्तों का हुजूम प्राचीन हटकेश्वरनाथ महादेव खारुन तट पहुंचता है जहां भोले बाबा का जलाभिषेक किया जाता है सावन के अंतिम रविवार को भय कावड़ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सांसद सुनील सोनी , मंत्री टंकाराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू समेत प्रदेश एवं के कई प्रमुख नेता और पार्षद शामिल हुए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , डॉ.रमन सिंह सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने की पूजा

Grand Kanwar Yatra started in Raipur, CM Vishnudev Sai, former CM Raman Singh took Kanwar, grand event is organized every year under the leadership of Moonat, Kanwar Yatra lasted for 6 hours, Shiva devotees performed Jalabhishek of Hatkeshwarnath, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कावड़ यात्रा की शुरुवात में सर्वप्रथम कावड़ की पूजा अर्चना की गई उपस्थित सभी वरिष्ठ नेता नेताओं ने विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सभी के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांवड़ यात्रा में शामिल होने पर खुशी जाहिर की , उन्होंने भगवान भोलेनाथ से छत्तीसगढ़ के लोगों की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि सावन मास में ही मुझे बाबा भोरमदेव के दर्शन करने का अवसर मिला। यह मंत्र मुग्ध कर देने वाला अवसर था। हमने कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की। पूरे यात्रा मार्ग में कांवड़ियों का उत्साह छलक रहा था। मुख्यमंत्री ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की मनोकामना पूरी होने और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करते हुए सभी को कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं दीं।

Grand Kanwar Yatra started in Raipur, CM Vishnudev Sai, former CM Raman Singh took Kanwar, grand event is organized every year under the leadership of Moonat, Kanwar Yatra lasted for 6 hours, Shiva devotees performed Jalabhishek of Hatkeshwarnath, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

गुढ़यारी के मारुति मंगलम भवन से आयोजित कावड़ यात्रा सुबह 9 बजे हनुमान मंदिर गुढ़ियारी से शुरू हुई। हनुमान जी के पूजन के बाद कांवड़ यात्रा महादेवघाट पहुंचने से पहले रामनगर, समता कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर और सुंदर नगर और रायपुरा मुख्यमार्ग से होकर गुजरी। वहां श्रद्धालुओं ने हटकेश्वर महादेव शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। कांवड़ यात्रा में पूरे शहर भर से करीब 15000 की संख्या में शिवभक्त कांवड़िये शामिल थे। इस यात्रा को गुढ़यारी से बाबा हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुँचने में करीब 6 घंटे का समय लगा, इस दौरान शिवभक्त कावडियो का स्वागत पूरे मार्ग भर अलग अलग स्थानों पर किया गया कावड़ियों पर पुष्प वर्षा डीजे और बाजे गाजे सहित कावड़ियों के स्वागत में पेय एवं भंडारे का आयोजन भी स्थानीय नागरिकों ने किया ।

Grand Kanwar Yatra started in Raipur, CM Vishnudev Sai, former CM Raman Singh took Kanwar, grand event is organized every year under the leadership of Moonat, Kanwar Yatra lasted for 6 hours, Shiva devotees performed Jalabhishek of Hatkeshwarnath, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कांवड़ यात्रा में शामिल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सावन के दौरान बाबा भोरमदेव के दर्शन करने के अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा, "यह एक मंत्रमुग्ध करने वाला अवसर था।" "हमने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाए।" उन्होंने कहा कि पूरे यात्रा मार्ग में कांवड़ियों में उत्साह साफ देखा जा सकता था।

Grand Kanwar Yatra started in Raipur, CM Vishnudev Sai, former CM Raman Singh took Kanwar, grand event is organized every year under the leadership of Moonat, Kanwar Yatra lasted for 6 hours, Shiva devotees performed Jalabhishek of Hatkeshwarnath, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि भगवान शिव के प्रति उनकी गहरी आस्था है बाबा हटकेश्वर नाथ हरी किसी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं और वे प्रतिवर्ष रायपुर वासियों के साथ विशाल कांवड़ यात्रा के माध्यम से कांवड़ लेकर हटकेश्वरनाथ के जलाभिषेक करने जाते हैं। मूणत ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बाबा हटकेश्वरनाथ का आशीर्वाद सदा मेरे साथ रहता है। उन्ही के आशीर्वाद से मुझे आम जनता के प्रतिनिधि के तौर पर जनसेवा करने का अवसर मिला है।

Grand Kanwar Yatra started in Raipur, CM Vishnudev Sai, former CM Raman Singh took Kanwar, grand event is organized every year under the leadership of Moonat, Kanwar Yatra lasted for 6 hours, Shiva devotees performed Jalabhishek of Hatkeshwarnath, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर पश्चिम में आयोजित इस भव्य कांवड़ यात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई जिसमें उत्तर प्रदेश के अघोरी नर्तकों के समूह और बाहुबली कटप्पा की वेशभूषा में सजे संबलपुर के कलाकार शामिल थे , मां काली का रूप धर कर नृत्य प्रस्तुत किया गया , पंथी नृत्य , आदिवासी नृत्य और राउत नाचा जैसे पारंपरिक नृत्य भी प्रदर्शित किए गए वहीं अलग अलग स्थानों से आए विभिन्न प्रकार के बाजे और डीजे भी कावड़ यात्रियों में भोले भक्ति का संचार कर रहे थे।

Grand Kanwar Yatra started in Raipur, CM Vishnudev Sai, former CM Raman Singh took Kanwar, grand event is organized every year under the leadership of Moonat, Kanwar Yatra lasted for 6 hours, Shiva devotees performed Jalabhishek of Hatkeshwarnath, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रास्ते भर कावड़िए भगवान भोले नाथ की भक्ति में थिरकते नजर आए पूरा रायपुर शहर भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन और सराबोर रहा भक्त लगातार बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है । और बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है । जैसे नारे लगाते हुए कावड़ थामे बाबा हटकेश्वर नाथ का जल अभिषेक करने महादेव घाट पहुंचे ।

Grand Kanwar Yatra started in Raipur, CM Vishnudev Sai, former CM Raman Singh took Kanwar, grand event is organized every year under the leadership of Moonat, Kanwar Yatra lasted for 6 hours, Shiva devotees performed Jalabhishek of Hatkeshwarnath, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliGrand Kanwar Yatra started in Raipur, CM Vishnudev Sai, former CM Raman Singh took Kanwar, grand event is organized every year under the leadership of Moonat, Kanwar Yatra lasted for 6 hours, Shiva devotees performed Jalabhishek of Hatkeshwarnath, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliGrand Kanwar Yatra started in Raipur, CM Vishnudev Sai, former CM Raman Singh took Kanwar, grand event is organized every year under the leadership of Moonat, Kanwar Yatra lasted for 6 hours, Shiva devotees performed Jalabhishek of Hatkeshwarnath, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category