रायपुर में सूदखोर तोमर बंधुओं के आलीशान मकान पर अब अब आयकर, निगम का एक्शन, महल जैसा बना रखा है घर

Now Income Tax and Corporation are taking action on the luxurious house of money lenders Tomar brothers in Raipur, they have built the house like a palace, after getting caught in recovery, the problems increased, Karni Sena state president Virendra Ruby Tomar brothers, Chhattisgarh, Khabargali

वसूली में फंसने के बाद मुश्किलें और बढ़ीं

रायपुर (खबरगली) करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र रूबी तोमर बंधुओं के यहाँ पुलिस को मिले 36 लाख रुपए कैश, पौन किलो गोल्ड और कई मकानों के काग़ज़ात ने आयकर विभाग के साथ साथ प्रॉपर्टी टैक्स के मामले में नगर निगम को भी चौकन्ना कर दिया है। आयकर विभाग और निगम की टीमें तोमर ब्रदर्स के घर पहुंची हैं और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है। रूबी और रोहित तोमर फरार हैं। आयकर विभाग के सर्वे से तोमर बंधुओ का संकट इसलिए भी गहराया है क्योंकि दोनों तथा परिवार के सदस्यों के ख़िलाफ़ सूदखोरी और आर्म्स एक्ट का केस पहले ही रजिस्टर्ड है। जब्त कैश और प्रॉपर्टी की वजह से आयकर विभाग की जांच गंभीर मोड़ ले सकती है। बेनामी संपत्तियों की नगर निगम की जांच से तोमर बंधु और दिक्कतों से घिर सकते हैं, जो अब भी कम नहीं हैं।

बता दें कि तोमर बंधुओं के यहाँ चार दिन पहले हुई सर्च से सूदखोरी का बड़ा सिंडीकेट उजागर हुआ है, जिसमें तोमर भाइयों के अलावा परिवार के लोग तथा महिलाओं की संलिप्तता भी पाई गई है। रूबी तोमर और रोहित तोमर फरार है, लेकिन पुलिस ने उनके एक रिश्तेदार दिव्यांश तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। रूबी के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में आर्म्स एक्ट की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। तोमर भाइयों के खिलाफ चार साल पहले भी सूदखोरी का सिंडीकेट चलाने के आरोप में रायपुर पुलिस ने चार केस दर्ज किए थे।

Category