after getting caught in recovery

वसूली में फंसने के बाद मुश्किलें और बढ़ीं

रायपुर (खबरगली) करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र रूबी तोमर बंधुओं के यहाँ पुलिस को मिले 36 लाख रुपए कैश, पौन किलो गोल्ड और कई मकानों के काग़ज़ात ने आयकर विभाग के साथ साथ प्रॉपर्टी टैक्स के मामले में नगर निगम को भी चौकन्ना कर दिया है। आयकर विभाग और निगम की टीमें तोमर ब्रदर्स के घर पहुंची हैं और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है। रूबी और रोहित तोमर फरार हैं। आयकर विभाग के सर्वे से तोमर बंधुओ का संकट इसलिए भी गहराया है क्योंकि दोनों तथा परिवार के सदस्यों के ख़िलाफ़ सूदखोरी और आर्म्स एक्ट का केस पहले ही